A trainee aircraft has crashed in Dhenkanal, Odisha on Monday morning. The woman trainee pilot and her trainer have died in this accident. According to the initial report, it was a two-seater trainer aircraft which crashed during an aircraft flight from the Government Aviation Training Institute in Birsala.
ओडिशा के ढेंकनाल में सोमवार सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. इस हादसे में महिला ट्रेनी पायलट और उसके ट्रेनर की मौत हो गई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक ये टू सीटर ट्रेनर एय़रक्राफ्ट था जो बिरसाला में स्थित सरकारी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है.
#PlaneCrash #Odisha